DehradunhighlightUttarakhand

ऋषिकेश: दिल्ली का ट्रेवल एजेंट नहाते वक्त गंगा में डूबा, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

गंगा में दो युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है। इनमें से एक युवक को बचा लिया गया है। लेकिन दूसरे की तलाश अभी जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक लापता युवक दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता था। दो दिन पहले ही वो अपने साथी के साथ ऋषिकेश के एक होटल में ठहरा हुआ था।

दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता था युवक

जानकारी के मुताबिक लापता युवक अमरजीत (27 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लाट नंबर 37, सरिता विहार, पाकेट-के जसोला नई दिल्ली शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पांडव पत्थर नीमबीच के पास गंगा नदी में अपने साथी मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस यूपी के साथ नहाने आया था। इसी दौरान गंगा की तेज धार में दोनों बह गए। हालांकि इनमें से मनोज का मौके पर ही रेस्क्यू कर लिया है।

गंगा में डूबे युवक का रेस्क्यू जारी

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अमरजीत दिल्ली में ट्रेवल एजेंट का काम करता है। वो अपने दोस्त मनोज के साथ बीते बुधवार को एक होटल में ठहरा था। अमरजीत के रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button