Big NewsDehradun

ऋषिकेश : यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए CM तीरथ सिंह रावत का बड़ा फैसला, पूर्ण बंदी का आदेश

About Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

देहरादून : सीएम की कुर्सी संभालने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। सबसे बड़ा फैसला सीएम ने लॉकडाउन के दौरान लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने को लेकर किया और दूसरा कुंभ में बिन रोक टोक के दुनिया भर के लोगों को हरिद्वार आने का न्यौता दिया।

वहीं बता दें कि अब सीएम ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 तोता घाटी में चल रहे काम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक मार्ग को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश दिया है। सीएम ने आदेश दिया कि वाहनों का आवागमन वैकल्पिक रास्तों से होगा। रविवार को जिलाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी को इसके निर्देश दिये थे। आपको बता दें कि बीते दिन ही ये रास्ता बंद हो गया था। तोताघाटी में कटिंंग और सङक चौङीकरण का कार्य चल रहा है। यातायात के कारण बार बार काम को रोकने से काम की गति प्रभावित होती है वहीं यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। इस दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने आवागमन के वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तोताघाटी को कुछ दिनों तक बंद करने के निर्देश दिये थे।

Back to top button