Big NewsChamoli

कमेड़ा और कणर्प्रयाग में Badrinath highway बंद, सड़क पर वाहनों की लगी कतार

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण Badrinath highway कमेड़ा और कणर्प्रयाग में मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे के बंद होने से सड़क पर 150 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।

Landslide होने से badrinath highway बंद

प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मलबा आने के कारण कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद हो गया है।

कमेड़ा में दलदल में वाहन फंसे हुए हैं। सुबह से देहरादून, हरिद्वार, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, बद्रीनाथ और गोपेश्पर आने-जाने वाले करीब 150 वाहन फंसे हैं।

Karanprayag में उमा देवी तिराहे पर टूटी सड़क

जहां एक ओर कमेड़ा में सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर karanprayag में उमा देवी तिराहे के पास एनएच का पुश्ता टूट गया है। लगातार सड़क पर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। सड़क बंद होने से ऋषिकेश और बद्रीनाथ की ओर जाने वाले 100 से जयादा वाहन फंसे हुए हैं।

मलबा हटाने के लिए की जा रही कोशिश

सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा पर्शानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर मल्यापौड़ में मलबा आया था। जिसके की हटा दिया गया है। जबकि हरमनी में हाईवे अभी भी बंद है। हाईवे को खोलने की कोशिश की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button