Sportshighlight

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement की पहली तस्वीर आई सामने

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की आज सगाई हो गई है। ऐसे में दोनों की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में दोनों हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement की पहली तस्वीर आई सामने

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज आज 8 जून रविवार को सगाई हो गई। ये खास समारोह लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में आयोजित किया गया।

खबरों की माने तो इस समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन समेत राजनीति और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियाों ने शिरकत की ।

Back to top button