Sportshighlight

Rinku Singh की सगाई का पहला वीडियो आया सामने, भावुक नजर आई प्रिया सरोज

Rinku Singh Engagement Video: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज (priya saroj) के साथ सगाई कर ली। ये सगाई समारोह एक प्राइवेट वेन्यू पर आयोजित किया गया, जिसमें कई वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी रही।

इस मौके पर रिंकू सिंह क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। वहीं प्रिया सरोज ने लाइट पिंक लहंगा-चुन्नी पहन रखी थी। दोनों ने साथ मिलकर स्टेज पर एंट्री की। इस दौरान बैकग्राउंड में ‘खुशियां दा चढ़्या’ गाना बज रहा था।

Priya Saroj

स्टेज पर पहुंचकर Rinku Singh ने प्रिया का हाथ थामकर उन्हें ऊपर चढ़ाया। जब दोनों कैमरों के सामने पोज़ दे रहे थे। तभी रिंकू ने प्रिया से कुछ कहा जिस पर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। उस पल में दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ़ नज़र आ रही थी।

इसके बाद रिंकू सिंह ने प्रिया को अंगूठी पहनाई और उनका हाथ थामकर ऊपर उठाया। ये लम्हा बेहद खास था। लेकिन प्रिया थोड़ी भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। जिसे उन्होंने खुद भी नहीं रोका। एक करीबी शख्स ने उन्हें रुमाल दिया जिससे उन्होंने आंसू पोंछे। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल(Rinku Singh Engagement Video) हो रहा है।

Priya Saroj

इस भावुक पल को संभालते हुए रिंकू ने प्रिया से कुछ कहा जिससे वो मुस्कुरा उठीं। इसके बाद दोनों ने कैमरे के सामने एक साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। सगाई समारोह का माहौल बेहद खुशनुमा और यादगार रहा।

Back to top button