NainitalBig News

हल्द्वानी में रिंग रोड का दोबारा होगा सर्वे, स्थानीय लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

हल्द्वानी शहर की महत्वकांशी योजना रिंग रोड पर प्रशासन ने एक बार फिर अपने कदम पीछे ले लिए हैं. प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग ने बीते शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के बाद अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है.

हल्द्वानी में रिंग रोड का दोबारा होगा सर्वे

एसडीएम परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में चार फेज में बनने जा रही रिंग रोड का सर्वे किया गया. जिसमें लोगों से आपत्तियां मांगी गई थी. जिसमें 181 आपत्ति दर्ज की गई हैं. जिसके बाद लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए डीएम के निर्देश पर 45 मीटर चौड़ाई वाली रिंग रोड की सड़क अब 30 मीटर की चौड़ाई की बनाई जाने पर विचार किया जा रहा है.

पांच अन्य विकल्पों पर हो रहा विचार

एसडीएम परितोष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है. इन सभी विकल्पों का सर्वे अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा. इसके बाद शासन स्तर पर रिंग रोड को लेकर आगे फैसला लिया जाएगा. फिलहाल लोगों को रिंग रोड को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियां में नहीं पढ़ना चाहिए.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button