Entertainment

Richa Chadha Pregnant: मां बनने जा रही हैं ऋचा चड्ढा, अनोखे अंदाज में अली फजल ने साझा की गुडन्यूज

Richa Chadha Pregnant: बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही एक नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले है। जल्द ही कपल माता-पिता बनने वाले हैं। अली और ऋचा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है। बता दें की कपल का ये पहला बच्चा है। जिसके लिए वो काफी उत्साहित है।

कपल नेअनोखे अंदाज में दी गुड न्यूज

कपल ने ये गुडन्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ साझा की। कपल ने दो तस्वीरें पोस्ट की। पहले फोटो में ‘1+1= 3’ लिखा। तो वहीं दूसरी तस्वीर में अली और ऋचा दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कपल ने लिखा “एक छोटी दिल की धड़कन, हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।”

ali fazal-richa chadha post

ऋचा और अली की शादी

23 सितंबर, 2022 में अली फजल और ऋचा चड्ढा ने निकाह किया था। तीन शहरों मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में कपल के वेडिंग फंक्शन्स होस्ट किए गए थे। ऐसे में अब ये कपल अपने पहले बच्चे को वेलकम करने जा रहा है। बता दें की फिल्म फुकरे के सेट से दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट हुई। कई साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button