highlightNainital

बदला तस्करी का तरीका, गाड़ी को बनाया एंबुलेंस, पुलिस ने दबोचा

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : लॉकडाउन में भी तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। जहां बनभूलपुरा एसओ सुशील कुमार ने चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की एंबुलेंस से चरस तस्करी का पर्दाफाश किया है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने एंबुलेंस को रोका तो उसमें सवार युवक के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की।

पकड़ा गया तस्कर बरेली रोड के गौजाजाली का रहने वाला दानिश है, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, पुलिस ने दानिश के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई एंबुलेंस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने बताया कि लंबे समय से उन्हें इस तरह की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है. साथ ही स्मैक के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Back to top button