highlightNainital

ब्रेकिंग : हल्द्वानी में रेस्टोरेंट, रुड़की में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

breaking uttrakhand newsहल्द्वानी: हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट आज सुबह अचानक आग लग गई। वहीं, दूसरी ओर रुड़की की एक फैक्ट्री में आग लगी। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर गांव के पास सुबह बाइक के पार्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों और श्रमिकों ने इधर-उधर दौड़कर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड पर श्यामा गार्डन के पास सरस्वती रेस्टोरेंट में भी आग लग गई। घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि दुकान उस समय बंद थी। दुकान मालिक बिहारी लाल गुप्ता ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

Back to top button