Big NewsDehradun

दूनवासी दें ध्यान, कल ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें

कल गुरुवार को त्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिकरत करेंगी। जिसके चलते यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्ट का प्लान जारी किया है।

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पहुंचेंगी राष्ट्रपति

कल गुरूवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत करेंगी। जिसको देखते हुए हर में रूट डायवर्ट का प्लान जारी किया गया है।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

  • नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालटप्पर पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे।
  • ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।
  • कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • पोंटा या विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे।
  • असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।
  • हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • कल सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही कुछ समय के लिए यातायात को रोका जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button