UttarkashiBig News

श्रमिकों का रेस्क्यू जारी : ITBP और NDRF ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए छठे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। मजदूरों को बाहर निकालने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने ले ली है। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा आईटीबीपी और एनडीआरएफ ने संभाल लिया है।

ITBP और NDRF ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा

बता दें सुरंग के मुहाने पर की गई बैरिकेडिंग पर पहले उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तैनात थे। जिन्हें अब सुरंग से करीब 150 मीटर दूर बैरिकेडिंग पर लगाया गया है। वहीं सुरंग से लगी मुख्य बैरिकेडिंग पर आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है।

बिना पास के सुरंग में प्रवेश करने की अनुमति नहीं

सुरक्षा पर तैनात आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवान अब बिना पास के किसी को भी सुरंग में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसके साथ ही मीडिया कर्मियों के लिए भी 150 मीटर दूर अस्थायी मीडिया गैलरी तैयार की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button