Rudraprayaghighlight

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बहे यात्रियों का रेस्क्यू जारी, पांच के शव बरामद, 7 लापता

रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में गुरुवार को हुए बस में लापता लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है. अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व किया. बता दें अभी तक पांच यात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 7 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं.

लापता यात्रियों का रेस्क्यू जारी

लापता श्रद्धालुओं की तलाश मेंशनिवार को भी सर्च अभियान जारी है. इस ऑपरेशन में पुलिस, SDRF, NDRF, जल पुलिस, DDRF और ITBP की टीमें शामिल हैं, जो घोलतीर से लेकर श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील तक सर्च कर रही हैं. दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पहले ही छह टीमों का गठन किया था, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे सर्च ऑपरेशन की गति को और बढ़ाया जा सके.

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बहे यात्रियों का रेस्क्यू जारी
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में बहे यात्रियों का रेस्क्यू जारी

सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

सर्च अभियान के अंतर्गत शनिवार को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चौरास डैम क्षेत्र में एक शव मिला है. एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि श्रीनगर/कीर्तिनगर डैम में मिले शव की पहचान मौली सोनी (19) निवासी गुजरात के रूप में हुई है. प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि सर्च अभियान के तहत अब तक 5 शवों को खोज लिया गया है, जबकि 7 लोगों की तलाश के लिए 15 किलोमीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : बड़ा हादसा। रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी बस, कई लापता, राहत कार्य जारी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button