Big NewsDehradun

उत्तराखंड के लिए राहत की खबर : मंद पड़ी कोरोना की रफ्तार, 82.09 प्रतिशत मरीज ठीक

aiims rishikesh

 

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम पड़ गई है। कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, जिससे सरकार और स्वस्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। सरकार भले ही इसे संकेत मान रही हो, लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है।

उसका कारण यह है कि सितंबर माह में जहां प्रतिदिन 10 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही थी। वहीं, अब केवल करीब 7 हजार तक ही लोगों की टेस्टिंग हो रही है। कोरोना का कुल आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है। इनमें से 82.09 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 8076 एक्टिव केस हैं।

राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी दर अब लगातार बढ़ रही है। शनिवार को 919 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 275 ऊधमसिंहनगर, 257 देहरादून, 181 नैनीताल, 48 हरिद्वार, 40 चमोली, 35 अल्मोड़ा, 30 टिहरी, 21 पौड़ी,19 उत्तरकाशी, 8 बागेश्वर, चार रुद्रप्रयाग व एक मरीज चंपावत से है। फिलहाल रिकवरी दर 82.09 प्रतिशत है।

Back to top button