highlightNational

राहत भरी खबर : 348421 नए संक्रमित मिले, इससे ज्यादा हुए ठीक, 4205 मरीजों की मौत

Breaking uttarakhand newsदेश के लिए आज राहत भरी खबर है। जी हां बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के जितने मामले देशभर से सामने आए हैं उससे ज्यादा ठीक हुए हैं जो की देश से अच्छी खबर है। कर्फ्यू के कारण कई राज्यों मे कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। उत्तराखंड समेत कई ऐसे राज्य है जहां मौतें ज्यादा हो रही है। और मामले भी ज्यादा आ रहे हैं।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के भीतर एक बार रिकॉर्ड 4205 मरीजों की मौत हुई। राहत की बात ये है कि कोरोना के 348421 नए संक्रमित मिले और 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23340938 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 55 हजार 338 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 122 मरीजों की गिरावट देखी गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 3704099 बनी हुई है। देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी हो गई है।

Back to top button