
केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 10 मई को खोल दिए गए थे। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से लेकर अब तक श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आना जारी है।
भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालु
बता दें पहले सप्ताह में ही केदारनाथ धाम में 1 लाख 83 हजार 677 श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं। जो एक नया कीर्तिमान है। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के कारण यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने पहुंचाई राहत सामग्री
डीएम सौरभ गहरवार के निर्देश पर जाम में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए ब्यूंगगाड़, फाटा, जामू क्षेत्रों में श्रदालुओं को फूड पैकेट और पानी की बोतलें वितरित की गई। बता दें पूर्व में सीएम धामी भी चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को जिले में आ रहे यात्रियों को राहत सामर्ग्री पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं।