highlightNational

रिश्तों का कत्ल : बेटे ने पिता को मार डाला, क्षेत्र में फैली सनसनी

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला यूपी के कन्नौज जिले में पिता की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंदरगढ़ क्षेत्र में बेटे ने खुरपी मार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक के पोते ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना इंदरगढ़ में ध्रुवकुमार राजपूत ने अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। बताया कि उसके पिता रामकुमार ने शुक्रवार शाम करीब सात बजे जान से मारने की नीयत से बाबा पुत्तीलाल (90) पर खुरपी से सिर पर वार कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।

उपचार के लिए सरकारी अस्पताल तिर्वा में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल के लिए पुत्तीलाल को रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी रुद्रप्रताप नरायण त्रिपाठी ने बताया कि ध्रुव कुमार की तरहीर पर उसके पिता रामकुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Back to top button