National

लंबी नाक की वजह से तोड़ा रिश्ता, बोली- प्लास्टिक सर्जरी कराओ, फिर लड़के ने सिखाया सबक…

Breaking uttarakhand newsशादी के लिए लड़का-लड़की के घरवाले कई कारणों से रिश्ते के लिए मना कर देते हैं कभी नौकरी, कभी घर परिवार को देख..लेकिन क्या आपने ये सुना है कि लंबी नाक के कारण किसी लड़की ने लड़कों को मना किया हो. जी हां ये हुआ है बेंगलुरु में।

मालला बेंगलुरु का है जहां 35 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रमेश की रश्मि नाम की लड़की से शादी की वेबसाइट में मुलाकात हुई। रश्मि अमेरिका में जॉब करती है। लड़के के अनुसार दोनों कई महीनों तक ऑनलाइन बात करते रहे और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 13 अगस्त को रश्मि बेंगलुरु आई और होटल में उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद वो रश्मि की बहन लक्ष्मी से मिला और रिश्ते की बात तय हो गई। 26 अगस्त को दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और उसके बाद 9 सितंबर 2019 को रश्मि और रमेश की सगाई हो गई। रमेश के मुताबिक रश्मि ने उसके पिता से शादी के कार्यक्रम स्थल को बेंगलुरु से बदलकर तिरूमाला मंदिर करने को कहा जबकि ज्यादातर रिश्तेदार बेंगलुरु में थे। रमेश के मुताबिक फिर भी उसके पिता इसके लिए तैयार हो गए और 30 जनवरी 2020 को शादी की तारीख तय हुई।

बोली- नाक लंबी और विकृत है जिसका उसे प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए

रमेश ने बताया कि शादी की तारीख तय होने के बाद रश्मि वापस अमेरिका चली गई जबकि वो शादी की तैयारियों में जुट गया।  तिरूमाला में कमरे से लेकर कैटरिंग तक की बुकिंग कर ली और एक लाख रुपये एडवांस भी दे दिया। इतना ही नहीं कपड़े और गिफ्ट पर भी चार लाख रुपये खर्च कर दिए। इसके बाद रमेश ने बताया कि एक दिन अचानक रश्मि के पिता ने फोन किया और रिश्ता तोड़ने की बात की। रमेश ने बताया कि रश्मि को फोन कर जब उसने इसका कारण पूछा तो  वो उसका मजाक उड़ाते हुए बोलने लगी कि उसकी नाक लंबी और विकृत है जिसका उसे प्लास्टिक सर्जरी करानी चाहिए।

फोन पर किया बेइज्जत,नंबर ब्लॉक-रमेश 

रमेश का कहना है कि फोन पर बेइज्जती करने के बाद रश्मि ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और उसके परिवार के किसी भी शख्स ने उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद रमेश ने रश्मि और उसके परिवार के खिलाफ धोखा देने के आरोप में कोर्ट में केस कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रश्मि और उसके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस मामले में रश्मि के पिता और उसकी बहन को आरोपी बनाया गया है।

Back to top button