Big NewsUttarakhand

आर्मी ज्वाइन करने का है सपना, तो हो जाएं तैयार, अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्लाई

उत्तराखंड के ज्यादातर युवाओं को सेना में जाने का सपना होता है। अगर आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती निकली है।

13 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा नामांकन

भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत महिला सेना पुलिस, हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर, सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। नामांकन 13 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगा।

भर्ती प्रक्रिया में नए उपाय किए गए हैं शामिल

सबसे खास बात ये है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ नए उपाय शामिल किए गए हैं। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में सुधार के उद्देश्य से इस साल सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से सशस्त्र सेनाओं में चुनौतीपूर्ण माहौल में उम्मीदवारों की उपयुक्तता का पता लगाने के लिए अनुकूलन क्षमता परीक्षा को भी शामिल किया गया है।

इसके साथ ही अनुकूलन क्षमता परीक्षा को भर्ती रैली के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा। ये परीक्षा मेडिकल टेस्ट से पहले होगी। बता दें कि इस परीक्षा पास करने वाले युवा ही आगे की चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे।

यहां करें अप्लाई

भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवा इंडियन आर्मी वेबसाइट के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए https://www.joinindianarmy.nic.in/ BravoApplicantEligibility.htm के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button