चारधाम यात्रा में यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए और चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सीएम धामी ने ऋषिकेश में पंजीकरण कार्यालय शिविर का उद्घाटन किया।
ऋषिकेश में खुला पंजीकरण कार्यालय शिविर
चारधाम यात्रा को और भी सुगम बनाने और यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योग नगरी ऋषिकेश में पंजीकरण कार्यालय शिविर खोला गया है। इसका उद्घाटन आज बुधवार को सीएम धामी ने किया। इस पंजीकरण कार्यालय शिविर को 22.25 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था हुआ रवाना
पंजीकरण कार्यालय शिविर के उद्घाटन से पहले सीएम धामी ने आज बुधवार को ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे से हेमकुंड साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहले जत्थे को रवाना किया। इस पहले जत्थे में 250 यात्री शामिल हुए।
चारधाम यात्रा में अब तक आठ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चारधाम में अब तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हर दिन चार धामों में 40 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही अब तक सबसे ज्यादा दर्शन केदारनाथ धाम में किए हैं।