Tehri GarhwalBig News

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में टिहरी का लाल शहीद, क्षेत्र में पसरा मातम, सीएम धामी ने जताया दुख

टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है. मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में टिहरी का लाल शहीद हो गया. बताया जा रहा है मणिपुर में एक अभियान में सेना का जवान बलिदान हो गया है. मुख्यमंत्री धामी ने जवान के बलिदान पर दुख जताया है.

मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में टिहरी का लाल शहीद

बता दें शहीद जवान हजारी सिंह देवप्रयाग के रहने वाले थे. मणिपुर में दुश्मनों के साथ हुई मुठभेड़ में हजारी सिंह बलिदान हो गए. बताया जा रहा है आज उनका पार्थिव शहर उनके गांव पहुंच जाएगा. 12 बजे शहीद को सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट में अंतिम विदाई दी जाएगी. घटना के बाद से शहीद जवान के परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

सीएम धामी ने जताया दुख

शहीद के बलिदान पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा ‘असम में मां भारती की रक्षा करते हुए टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग निवासी हजारी सिंह के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button