प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हो रही है। बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बागेश्वर में तीन दिन के लिए स्कूल बंद
बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कुमाऊं मंडल भारी से भारी बारिश की चेतावनी के बाद नैनीताल जिले के स्कूलों को चार दिन के लिए, अल्मोड़ा में तीन दिन और उधम सिंह नगर में दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके बाद बागेश्वर जिले में भी स्कूल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगले तीन दिन बागेश्वर में सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
डीएम ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जनता से भी सचेत रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है।
किसी प्रकार की घटना की सूचना आपदा कंटोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं। दो दिन के रेड अलर्ट के बाद पुलिस, पटवारी और अन्य अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
जरूरी ना होने पर घर से बाहर ना निकलें
बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनता से अपील की है कि अति आवश्यक काम ना होने पर घर से बाहर ना निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। इसके साथ ही उन्होंने किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सूचना आपदा प्रबंधन कार्यालय में देने की अपील की है।
अल्मोड़ा में भी तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर के साथ ही कुमाऊं मंडल में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। अल्मोड़ा जिले में स्कूलों में तीन दिन का अवकाश 10 से 12 जुलाई तक घोषित किया गया है।