Big NewsDehradun

सतर्क रहें-सुरक्षित रहें : उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

Bad weather alert in dehradun

देहरादून : उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद बीते दिन कुछ राहत मिली। देहरादून समेत कई इलाकों में मौसम का मिजाज तो बदला लेकिन हल्की बूंदाबांदी हुई. पहाड़ों में भी बारिश का दौर थमा रहा है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बारिश फिर से आफत बन सकती है तो इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। खासतौर पर उन्हें जो पहाड़ों में सफर करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार रात से खासकर कुमाऊं में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शनिवार शाम से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, रविवार को कुमाऊं में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल क्षेत्र में तीव्र बौछारों की आशंका है। उत्तरकाशी, चमोली और नैेनीताल में हल्की बारिश क आशंका जताई गयी है। आज भी कई जगहों पर बादल छाए हैं। बात करें दहेरादून की तो देहरादून में चटख धूप के साथ कई जगहों पर बादल छाए हैं।

पहाड़ों में सफर करने वाले यात्री सावधान

अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। खासतौर पर पहाड़ों में सफर करने वालों को। क्योंकि बीते दिन पहाड़ों में कई हादसे हो चुके हैं जिसमे कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। पहाड़़ों में बारिश के कारण लगातार बोल्डर गिर रहे हैं जिससे यात्रियों की जान खतरे में है। लेकिन कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और उनको जान गंवानी पड़ी है। टिहरी के तोताघाटी औऱ नैनीताल में कार के ऊपर बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी वहीं 2 से 3 लोग घायल हुए थे। ऐसे में पहाड़ों में सफर करने वालों को खासा सतर्क रहने की जरुरत है।

Back to top button