Big NewsDehradun

बड़ी खबर : देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील

प्रदेश में रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों से छेड़छाड़ की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। जिसके बाद खुद सीएम धामी ने देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

देहरादून, विकासनगर व ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील

सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों से छेड़छाड़ की लगातार कई शिकायतें सामने आने के बाद इस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील कर दिए गए हैं।

सील करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते दिनों सीएम धामी ने खुद देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था। बता दें कि डीएम के निर्देश पर देहरादून, ऋषिकेश और विकासनगर में रिकॉर्ड रूम सील किए गए हैं।

दून में सब रजिस्ट्रार ऑफिस सीसीटीवी कैमरों से लैस

दस्तावेजों से छेड़छाड़ और फाइल बदलने की शिकायतों के बाद अब कार्रवाई करते हुए देहरादून में सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। इसके साथ ही अब एसडीएम या एडीएम की अनुमति के बिना कोई भी कर्मचारी रिकॉर्ड रूम के अंदर नहीं जा सकेगा।

दस्तावेज बदलने के मामले में तीन दिन पहले दर्ज किया गया मुकदमा

बता दें कि तीन दिन पहले सब रजिस्ट्रार ऑफिस के रिकॉर्ड रूम से बैनामों की मूल फाइल गायब करने और दस्तावेजों को बदलने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद इस मामले की सीएम धामी ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए थे।

जिसके बाद सोमवार को डीएम सोनिका सिंह ने भी एडीएम वित्त के साथ विकासनगर तहसील स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। जबकि एडीएम (प्रशासन) डॉ. एसके बरनवाल ने देहरादून सब रजिस्ट्रार ऑफिस में निरीक्षण कर रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button