Big NewsDehradunhighlight

देहरादून ब्रेकिंग : भाजपा में एक और बगावत, अब इस नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, BJP पर आरोप

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : भाजपा ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस टिकट बंटवारे से कई नेता नाराज हो गए हैं जो बगावती सुर अपना रहे हैं और बगावत करने की चेतावनी भी दे रहे हैं. कई नेता तो बगावत कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. लेकिन ये बगावत और नाराजगी जारी है।

ताजा मामला देहरादून के धर्मपुर विधानसभा से सामने आया है जहां पर भाजपा के भीतर भी बगावत के सुर उठने लगे हैं।बता दें कि टिकट की दावेदारी कर रहे वीर सिंह पंवार भाजपा से नाराज हैं और बगावती सुर इख्तियार किए हुए हैं। जो की सबके सामने आया है। जी हां बता दें कि टिकट ना मिलने के बाद भी वीर सिंह पंवार ने नामांकन पत्र खरीदा है। उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही है। साथ ही वो जल्द ही नॉमिनेशन करेंगे।

बता दें कि वीर सिंह पंवार ने पार्टी पर सर्वे रिपोर्ट को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार सर्वे में थे अव्वल उनको पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया। अब वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीद लिया है।

Back to top button