प्रदेशभर में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन पर विपक्ष ने प्रतिक्रिया दी है। युवाओं के गुस्से को नेता सही बता रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नौजवानों पर राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा बदसलूकी, धक्का-मुक्की एवं बल प्रयोग करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन क् जरिए विपक्ष सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
- Advertisement -
बेरोजगारों के प्रर्दशन पर सामने आई विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया
देहरादून में बीता रात बेरोजगार युवाओं का धरना जबरन खत्म कराने के कारण युवाओं में आक्रोश है। देहरादून पुलिस की इस कार्रवाई के बाद युवाओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। राजधानी दून में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर आए हैं।
करन माहरा बोले, निंदनीय है
इस मामले में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने देहरादून में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नौजवानों पर राज्य सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा बदसलूकी, धक्का-मुक्की एवं बल प्रयोग करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार राज्य के बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय लाठी डंडों तथा सत्ता के बल पर हांकने जैसा निन्दनीय काम कर रही है।
हक मारा गया है
रोजगार युवाओं के जरिए करन माहरा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अभी तक जितनी भी भर्तियां की गई हैं उन सभी भर्तियों के घोटालों में सत्ताधारी दल के लोगों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से देखने को मिली है। भर्ती घोटालों में हुई जांचों के खुलासों में भाजपा नेताओं का हाथ होने से स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में भर्ती घोटाला तंत्र सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है तथा राज्य के बेरोजगार नौजवानों का हक मारा जा रहा है।
- Advertisement -
इसके साथ ही उन्होंने एक ओर भाजपा सरकार चुनाव नजदीक आते ही रोजगार देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर अपनी जायज मांग को लेकर चलाये जा रहे बेरोजगार नौजवानों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।
हरीश रावत ने बताया जघन्य अपराध
पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस मामले पर कहा है कि जिस तरीके से कर रात बेरोजगारों को धरना स्थल से हटाया गया है वह एक जघन्य अपराध है। लड़कियों को बिना महिला पुलिस के घसीटकर हटाया गया वो बाहद ही निंदनीय है। हरीश रावत ने कहा है कि अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे बच्चों के साथ हमारी संवेदनाए हैं।
सुमित हृदयेश ने बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में पहुंचकर हरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज करने पर भारी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में देर रात युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच तक सभी परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए।