आईपीएल 2023 का 36वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होगा। बैंगलोर की टीम ने पिछले मैच में राजस्थान को हरा कर दो पॉइंट्स अर्जित कर लिए थे। तो वहीं KKR ने पिछले लगातार चार मुकाबले हारे है।
बैंगलोर को चिन्नास्वामी में हराना नहीं होगा आसान
RCB इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। दोनों ही ओपनर्स अच्छे फॉर्म में है। विराट और फाफ डुप्लेसी लगातार टीम के लिए रन जोड़ रहे हैं। इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवेल भी गेंदबाजों की धुनाई कर रहे है। गेंदबाजी की अगर बात करे तो मोहम्मद सिराज बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दे रहे है। अब तक उन्होंने १३ विकेट अपने नाम कर लिए है।
इसके अलावा आज का मुकाबला RCB के होम ग्राउंड में हो रहा है। RCB को चिन्नास्वामी में हराना कोलकाता के लिए आसान नह होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 31 मुकाबले खेले है। जिसमें से KKR ने 17 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं RCB ने 14 मुकाबले अपने नाम किए है।
पिच रिपोर्ट
इस सीजन की बात करे तो बैंगलोर की पिच पर जमकर रन बन रहे है। बल्लेबाजों के लिए ये पिच स्वर्ग से कम नहीं है।इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। इसके साथ ही इस पिच में स्पिनर्स को मदद मिलती है। शाम के वक्त चिन्नास्वामी में गेंद जल्दी स्विंग करने के आसार है। मुकाबले में ओस एहम भूमिका निभा सकता है।
इस पिच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना फायदेमंद रहता है। आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान में अब तक 103 मैच हुए है। जिसमें से 54 बार जीत पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को मिली है। तो वहीं 47 बार पहले बालेबाजी करने वाली टीम जीती है।
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
RCB संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसी(कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, विजय कुमार, वानिंदु हसारंगा, व्यास्क, मोहम्मद सिराज
KKR संभावित प्लेइंग 11
नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन, सुनील नरेन, जेसन रॉय, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, डेविड वीजा, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा