IPL 2024 के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB vs GT) ने चार विकेट से मात दे दी। जीत के बाद पॉइंट्स टेबल पर बदलाव नज़र आया। RCB आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। तो वहीं, गुजरात की टीम नौवें स्थान पर आ गई है। शनिवार को हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। 193 वर्ष में टीम ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने छह विकेट गंवाकर 13.4 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
पावरप्ले में कोहली-डुप्लेसिस ने बरपाया कहर
गुजरात टाइटंस के बाद बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम की दमदार शुरुआत रही। ओपनिंग करने आए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप हुई। परप्ले का ये अब तक सबसे ज्यादा स्कोर है। जिसके बाद कप्तान की पारी को जोशुआ लिटिल ने समाप्त किया। 23 गेंदों में फाफ ने 10 चौके और तीन छक्को की मदद से 64 रन बनाए।
जोशुआ ने चटकाए चार विकेट
किंग कोहली भी 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चार,रजत पाटीदार दो, विल जैक्स और कैमरन ग्रीन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 117 रनों पर छह विकेट खो दिए। जिसक बाद दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने पारी को संभाला। जहां कार्तिक ने 21 और स्वप्निल ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए जोशुआ लिटिल को चार सफलताएं मिली। तो वहीं नूर अहमद ने दो विकेट चटकाए।
गुजरात की खराब रही शुरुआत
टॉस हारकर गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई। ऐसे में टीम की शुरुआत काफी ख़राब हुई। टीम को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा। मोहम्मद सिराज ने उन्हें एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद कप्तान शुभमण गिल को भी सिराज ने दो रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद साईं सुदर्शन भी छह रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार हो गए। पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर 23/3 था । पोविलाय में इस सीजन टीम का ये लोवेस्ट स्कोर था।
शाहरुख-मिलर ने पारी को संभाला
जिसके बाद शाहरुख खान और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 61 रनों की पार्टनरशिप देखे को मिली।मिलर को कर्ण शर्मा ने 30 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं शाहरुख खान विराट कोहली के हाथों 37 रन बनाकर रन आउट का शिकार हुए। तेवतिया 35 रन और राशिद 18 रन बनाने में कामयाब हुए। विजयकुमार विशक ने आखिरी ओवर में विजय शंकर, मानव सुथार एक और मोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया।