देहरादून,संवादादाता- फिर से कांग्रेस के पाले में शामिल होने वाले गुजरे दौर के भाजपाई दिग्गज मातबर सिंह कंडारी की जुंबा एक बार फिर से भाजपा के खिलाफ खुली है। देहरादून में हरीश रावत के सामने कांग्रेस का हाथ थामने वाले कंडारी ने फिर वहीं जुमला दोहराया कि भाजपा में उनका दम घुट रहा था। भाजपा से कांग्रेस, कांग्रेस से भाजपा और चुनावी घड़ी में एक बार फिर से भाजपा को झटक कर कांग्रेस में दाखिल होने वाले कंडारी ने हरीश रावत सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं भाजपा की केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि हरीश सरकार को गिराने का जो भाजपा ने प्रयास किया था वो गैरसंवैधानिक था।