Char Dham Yatra 2023Big NewsChar Dham YatraReligiousUttarakhand

ऊखीमठ पहुंचे केदारनाथ धाम के रावल, 25 को विधि-विधान पूर्वक खोले जाएंगे बाबा केदार के द्वार

केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए हैं। 25 अप्रैल को उनकी उपस्थिति में सुबह छह बजकर दस मिनट पर बाबा केदार के धाम केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।

केदारनाथ धाम के रावल पहुंचे ऊखीमठ

बाबा केदार के धाम केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग सोमवार को अपने शिष्य केदार लिंग के साथ पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गए हैं। केदारनाथ के रावल की मौजूदगी में केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। 25 अप्रैल को सुबह छह बजकर दस मिनट पर केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे।

21 अप्रैल को पंचमुखी डोली चल उत्सव विग्रह डोली में होगी विराजमान

केदारनाथ के रावल भीमशंकर लिंग के ऊखीमठ पहुंचने पर यहां पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग और टी. गंगाधर लिंग और मंदिर के वेदपाठियों ने उनका स्वागत किया। रावल भीमाशंकर लिंग 21 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराएंगे।

24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेंगे रावल भीमाशंकर लिंग

बाबा केदार को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कराने के बाद केदारनाथ धाम के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी बागेश लिंग को धाम की छह माह की पूजा का संकल्प कराएंगे। इसके साथ ही वो उन्हें पगड़ी व अचकन भी पहनाएंगे।

इसके बाद रावल भीमाशंकर लिंगभगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को स्वर्ण मुकुट पहनाएंगे। फिर वो देवदर्शनी तक डोली को धाम के लिए विदा करने के बाद वो 24 अप्रैल को बाबा केदार के धाम केदारनाथ पहुंचेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button