highlightUttarakhand

राशन कार्ड न बनने से हैं परेशान, तो आपके लिए खुशखबरी, इस दिन से बनने होंगे शुरू

अगर आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं और लंबे समय से इसके लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। राजधानी देहरादून के जिला पूर्ति कार्यालय में जल्द ही राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।

इस दिन से बनने शुरू होंगे राशन कार्ड

लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के एक दिन बाद से ही यानी पांच जून से देहरादन के जिला पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से ही राशन कार्ड संबंधित कामकाज बंद हैं। लेकिन लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे थे। जिला पूर्ति कार्यालय को अब तक नए राशन कार्ड बनाने के लिए 200 आवेदन मिल चुके हैं।

नए राशन कार्ड बनाने पर लगाई गई थी रोक

आपको बता दें कि आचार संहिता लागू होने से राशन कार्ड संबंधित कामकाज ठप हो गए थे। चुनाव आयोग द्वारा केवल राशन कार्ड से नाम हटाने और नाम जोड़ने की अनुमति मिली थी। नए राशन कार्ड बनाए जाने पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब पांच जून से नए राशन कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button