Entertainment

RARKPK OTT Release: OTT पर डिलीटेड सीन के साथ रिलीज हुई आलिया-रणवीर की फिल्म, यहां देखें फिल्म

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani OTT Release: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर सात साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की थी। फिल्म को दर्शकों से भी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले। ऐसे में ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है।

अमेजन प्राइम वीडियो पर हो रही स्ट्रीम

फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिलहाल फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए आपको पैसे देने होंगे। रेंट पर आप 30 दिनों तक फिल्म को देखा जा सकता है। उसके बाद दर्शक फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका आनंद उठा सकते है।

फिल्म के डिलीटेड सीन भी हुए शामिल

खबरों की माने तो फिल्म में कुछ सीन रिलीज़ से पहले काट दिए गए थे। ऐसे में जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है तो दर्शक डिलीट किए गए सीन को भी देख सकते है। खबरों की माने तो 10 मिनट का सीन फिल्म में जोड़ा गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्टर करण जौहर ने एक डिलीटेड सीन पोस्ट किया है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म में रणवीर सिंह ने जहां रॉकी रंधावा का रोल निभाया है तो वहीं आलिया रानी चटर्जी का किरदार निभा रही है। फिल्म रिस्की और रानी के इर्द गिर्द घूमती है। दोनों एक दूसरे से प्यार करते है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब दोनों एक दूसरे की फॅमिली के साथ रहने का प्लान बनाते है।

Back to top button