
हैदराबाद के बाद उन्नाव में एक युवती हैवानियत काशिकार हुई जिससे साफ है कि देश में अब महिलाएं-युवतियां बच्चियां सुरक्षित नहीं है. मामला उन्नाव जिले के बिहार थानाक्षेत्र के हिंदुनगर गांव का है. जहां एक रेप पीड़िता आरोपियों ने जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है. गंभीर हालात में युवती को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया है. युवती के साथ इसी साल मार्च में रायबरेली में रेप हुआ था, वहीं पर केस चल रहा है.
सुनवाई के लिए कोर्ट जा रही थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब वह केस की सुनवाई के लिए रायबरेली के लिए घर से निकली तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ उसके ऊपर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता 60-70 फीसदी तक जल गई है. पीड़िता ने पांच आरोपियों के नाम बताए हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया..
इसी साल मार्च में हुआ था रेप, केस की थी आज सुनवाई
23 साल की पीड़िता ने इसी साल मार्च में दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. जिन तीन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें एक वह शामिल है, जिसके खिलाफ पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस के मुताबिक वह फरार था. उन्नाव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विक्रम वीर ने बताया हमें सुबह सूचना मिली थी. उसने आरोपियों के नाम बता दिए हैं. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है. तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. हम बाकी के दो लोगों को तलाश कर रहे हैं. जिसके बाद सभी आऱोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.