National

VIDEO : वकीलों ने रेप के आरोपी को कोर्ट के बाहर पीटा, 5 साल की मासूम की रेप के बाद की थी हत्या

इंदौर. महू में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी की वकील ने कोर्ट के बाहर पिटाई की जिसे पुलिस बचाकर ले गई. दरअसल आरोपी की रिमांड खत्म हाेने के बाद शनिवार काे पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जैसे ही आरोपी को पुलिस काेर्ट लेकर पहुंची, वहां मौजूद गुस्साए वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बेमुश्किल रेप आरोपी को बचाकर ले गए।

जांच के लिए एसआईटी का गठन

वहीं इस दौरान लोग आरोपी को भीड़ को सौंपने की मांग करते रहे। बता दें कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के दिन से लेकर 7 दिन के भीतर चालान पेश कर ट्राॅयल शुरू करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं मामले का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की योजना है। बता दें कि पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी रही और सबूत जुटाने के लिए आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. डीएनए रिपोर्ट के लिए पुलिस ने शुक्रवार को जरुरी सबूत की सैंपलिंग कर सैंपलों को एफएसएल लैब भेजा. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और मुख्य विवेचना अधिकारी एसडीओपी विनोद शर्मा को नियुक्त किया गया है.

रेप का आरोपी अंकित नशेड़ी प्रवृ्त्ति का

पुलिस से जानकारी मिली है कि रेप आरोपी अंकित नशेड़ी है। दो साल पहले भी स्टेशन के पास उसने नशे की हालात में एक बुजुर्ग महिला को दुष्कर्म की नीयत से उठाया था। जैसे ही वह उसे सूनसान जगह ले जा रहा था, तो लोगों ने उसे देख लिया था। उस वक्त उसकी जमकर पिटाई की थी। इस मामले में कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ था। वहीं आरोपी ने जिस खंडहर में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, वहां वह पहले भी वैश्यावृत्ति जैसी हरकतें कर चुका है।

आरोपी ने की थी लव मैरिज,नशे का आदी है

जानकारी मिली है कि रेप आरोपी ने कुछ समय पहले ही कोदरिया की एक लड़की से लव मैरिज की थी। इसे उसके परिजनों ने अरेंज में तब्दील कर उसकी शादी कराई थी। वर्तमान में उसकी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है। आरोपी ने चाट का ठेला लगाने के साथ ही डीजे साउंड ऑपरेटिंग का काम भी किया है। आरोपी नशे व शारीरिक संबंध बनाने का आदी था जिसके चलते उसकी बीवी से भी लड़ाई हुई थी.

कोतवाली थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया रविवार रात चक्कीवाले महादेव मंदिर के बाहर सड़क किनारे माता-पिता के साथ सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को आरोपी अंकित खंडहरनुमा इमारत में ले गया था। वहां रेप के बाद उसकी हत्याकर शव को वहीं छोड़कर भाग गया था। सोमवार सुबह बच्ची का शव मिला था।

Back to top button