Entertainment

Shaktimaan: रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ का निभाएंगे किरदार! जानें कब शुरू होगी शूटिंग?

Shaktimaan: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। रणवीर ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। ऐसे में अब वो सुपरहीरो की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। अभिनेता अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में ‘शक्तिमान’ का रोल करने वाले है। ऐसे में फिल्म ‘शक्तिमान’ से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जो फैंस की उत्साह बढ़ा देगा।

‘शक्तिमान’ का किरदार निभाएंगे रणवीर!

खबरों की माने तो रणवीर सिंह मुकेश खन्ना से बातचीत कर रहे हैं। जिन्होंने 1990 में टेलीविजन पर ‘शक्तिमान’ का रोल किया था। खबर है की रणवीर मुकेश खन्ना के शक्तिमान के किरदार पर आधारित एक फिल्म में काम करने के लिए बात कर रहे हैं। कहा जा रहा है की फिल्म को बेसिल जोसेफ द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।

‘शक्तिमान’ का बजट

रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स और साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस करेंगे। फिल्म का बजट 300-350 करोड़ होने वाला है। रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ की शूटिंग के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग करेंगे।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button