Big NewsUdham Singh Nagar

उधमसिंह नगर की नवनियुक्त डीएम रंजना राजगुरु ने किया पदभार ग्रहण

Badrinathउधमसिंह नगर : उधमसिंह नगर की नवनियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। बता दें कि बीते दो दिन पहले उत्तराखंड में कई आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिसमे नीरज खैरवाल को उधमसिंह नगर के डीएम पद से हटाते हुए सीएम का अपर सचिव बनाया गया है जबकि उधमसिंह नगर के डीएम पद की जिम्मेदारी रंजना राजगुरु को सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले आईएएस रंजना राजगुरु बागेश्वर की डीएम थीं। डीएम रंजना राजगुरू का ऊधमसिंहनगर तबादला होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें विदाई दी गई। राजगुरू ने अपने कार्यकाल में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले सहयोग पर खुशी जताई।

Back to top button