Entertainment

Ramayan के सेट से राम-सीता की तस्वीरें हुई वायरल, किरदार में जंच रहे रणबीर-साई

डायरेक्टर नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण'(Ramayan) आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। खबरों की माने तो जहां रणबीर कपूर भगवान राम तो वहीं साई माता सीता के रोल में नज़र आएंगी। ऐसे में अब मूवी के सेट से दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में रणबीर और साई भगवन राम और सीता के किरदार में नज़र आ रहे हैं।

कैकेयी-दशरथ की भी वायरल हुई तस्वीरें

जब से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का ऐलान हुआ है। तब से दर्शक इस फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार करते रहते है। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो गई है। लेकिन फिल्म की शूटिंग कहा हो रही है इस बात का पता नहीं चल पाया है।

सेट से रणबीर और साई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसके साथ ही मूवी में अन्य किरदारों की भी कुछ फोटोज सामने आ गई हैं। बता दें की मूवी से लारा दत्ता और अरुण गोविल की भी फोटोज वायरल हुई थी। जो फिल्म में कैकेयी और दशरथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे।

https://twitter.com/Advait_RK/status/1784099838759674308

किरदार में रणबीर-साई जंच रहे

भगवान राम और माता सीता के किरदार में रणबीर और साई काफी जंच रहे हैं। बता दें की वायरल हुई तस्वीरों की जानकारी अभी तक सामने नही आई है। इस बात का पता नहीं चल पाया है की ये तस्वीरें शूटिंग की है या फिर कहीं और की। हालांकि सोशल मीडिया पर दोनों की वायरल हुई फोटो पर दर्शक प्यार लुटा रहे हैं।

Back to top button