बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चाओं में है। फिल्म के पोस्टर और टीज़र के आउट होने के बाद फैंस का फिल्म के प्रति उत्साह दुगना हो गया है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर एक अपडेट आ रहा है। फैंस को इस बात से काफी बुरा लग सकता है।
फिल्म की रिलीज डेट टली
रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। श्रद्धा कपूर स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है। रणबीर की अपकमिंग फिल्म एनिमल को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म में रणबीर के साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना भी है। ये फिल्म इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब खबरों के मुताबिक इस फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
एक दिसंबर को देगी दस्तक
खबरों की माने तो फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया है। अब फिल्म साल के आखिरी में रिलीज़ होगी। फिल्म अब एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की वजह के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में कुछ काम बचा है। जिसकी वजह से फिल्म की डेट को आगे बढ़ाना पड़ा है। इन खबरों पर अभी तक मेकर्स द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
ये फिल्में भी होगी रिलीज़
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ अगर पहले तय की गई निर्धारित डेट 11 अगस्त को रिलीज़ होती है तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की भिड़ंत सनी देओल की ग़दर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2′ से होगी।
अगर फिल्म की रिलीज़ डेट टल जाती है तो ऐसे में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ‘एनिमल’ से एक हफ्ते पहले रिलीज़ हो जाएगी । फिल्म की इस रिलीज़ डेट के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और ‘फुकरे 3’ से होगी।