Entertainment

Ranbir Kapoor की Ramayana की शुरू हुई शूटिंग? फिल्म के सेट से तस्वीर हुई वायरल

एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण'(Ramayana) के लिए दर्शकों के बीच बज बना हुआ है। बिग बजट इस फिल्म का निर्माण नितेश तिवारी द्वारा किया जा रहा है। आए दिन इस फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट आते रहते है। ऐसे में अब रामायण के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है। जो की रणबीर कपूर की बताई जा रही है।

Ramayana की शूटिंग हुई शुरू?

नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के निर्माण का जबसे ऐलान हुआ है, तभी से ही फिल्म खबरों में बनी है। फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज बना हुआ है। दर्शक रणबीर कपूर को रामायण में श्री राम के रोल में देखने के लिए काफी उत्साहित है। तो वहीं माँ सीता के लिए सोह की एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) का नाम सामने आ रहा है। तो वहीं रावण की भूमिका यश निभाते नज़र आएंगे। नाम के अलावा फिल्म के लिए अभी किसी के भी लुक को रिवील नहीं किया गया है। ऐसे में अब सेट से एक होतो सामने आई है। जो अभिनेत्री आकृति ने शेयर की है।

Ramayana के सेट से Ranbir Kapoor की तस्वीर हुई वायरल!

अभिनेत्री आकृति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया है। इस फोटो में उन्होंने लिखा ‘रामायण डे 1।’ इस फोटो में एक व्यक्ति की पीठ नज़र आ रही है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये रणबीर कपूर की ही फोटो है।

‘रामायण’ की स्टारकास्ट को लेकर ये नाम भी चर्चा में

फिल्म रामायण के लिए भरत और कौशल्या के किरदार के लिए भी कुछ कलाकार के नाम सामने आ रहे है। खबरों की माने तो भरत का रोल मराठी के पॉपुलर एक्टर आदिनाथ कोठारे अदा कर सकते है। बता दें की फिल्म ’83’ में वो रणवीर सिंह के साथ काम कर चुके है। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन कौशल्या की भूमिका अदा कर सकते है। इसके साथ ही मंदोदरी का किरदार साक्षी तंवर (Sankshi Tanwar) निभा सकती है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button