Entertainment

Ranbir Kapoor Break: ‘एनिमल’ के बाद फिल्मों से रणबीर कपूर लेंगे ब्रेक, बेटी के लिए इतने समय तक रहेंगे दूर

Ranbir Kapoor Break: बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर खबरों में बने हुए है।

इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखाई देंगी। ऐसे में रणबीर का एक बयां सुर्खियां बटोर रहा है। रणबीर ने बताया की वो अपनी फिल्म एनिमल के बाद फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेंगे। ब्रेक लेने का फैसला अभिनेता ने अपनी बेटी राहा के लिए लिया है।

बेटी के जन्म के समय शूटिंग में थे बिज़ी

रणबीर कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी राहा के साथ उनके बॉन्ड की बात की है। उन्होंने फैंस के साथ ज़ूम ऐप पर बात की । जिसमें उन्होंने बताया की वो अपनी बेटी के जन्म के शुरुआत में शूटिंग में बिज़ी होने के कारण उसके साथ समय नहीं बिता पाए थे।

इतने समय का लेंगे ब्रेक

हालांकि अब वो ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने बताया की वो फिल्मों से छह महीने का ब्रेक लेंगे। ये फैसला उन्होंने इसलिए लिया है ताकि वो अपनी बेटी के साथ समय बिता सकें। वो अपनी पेंरेंटल ड्यूटीज निभाना चाहते है। आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा की शोटिंग में व्यस्त है। ऐसे में वो राहा का ध्यान रखेंगे।

राहा मां-पा बोलने का करती है प्रयास

रणबीर आगे बातचीत में बताया की उनकी बेटी राहा ने घुटनों के बल चलना शुरू कर दिया है।
वो अब चीजें पहचानने लगी है। राहा अपने आस मौजूद लोगों से बहुत प्यार करती है। आगे उन्होंने बताया की उनकी बेटी बोलने की कोशिश करती है। वो मां और पा बोलने का प्रयास करती है। रणबीर नेइस फेज़ को खूबसूरत कहा।

Back to top button