
Animal Worldwide Collection: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ देश में ही नहीं दुनियाभर में छायी हुई है। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की लाइन लगी हुई है।
फिल्म को रिलीज़ हुए पांच दिन हो गए है। ऐसे में फिल्म लगातार करोड़ों में कमाई करती जा रही है। दुनियाभर में भी फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन देखने को मिल रहा है। वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने से केवल इंच भर दूर है।

‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कामी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर भी जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने पहले ही दिन ११६ करोड़ का कलेशन किया था। जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई की।
फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन
चौथे दिन एनिमल की कमाई में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 69 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में अब पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने पांचवें दिन 56 करोड़ का बिज़नेस किया है। ऐसे में फिल्म ने अब तक टोटल 481 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
देशभर में 300 करोड़ के करीब ‘एनिमल’
तो वहीं देशभर में फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ने पांच दिनों में अब तक 282 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का क्रेज देखकर अनुमान लगाया जा रहा है की ऐसे में उम्मीद की जा रही है की फिल्म आने वाले दिनों में भी शानदार कमाई करती रहेगी।