Entertainmenthighlight

Animal Trailer Out: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का ट्रेलर जारी, बाप-बेटे की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े

Animal Trailer Out: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’(Animal) का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शक काफी लम्बें समय से इंतज़ार कर रहे थे। एनिमल इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। ट्रेलर में रणबीर एकदम इंटेंस लुक में दिखाई दिए। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है।

दमदार है ‘एनिमल’ का ट्रेलर (Animal Trailer Out)

तीन मिनट 32 सेकंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म में रणबीर कपूर और उसके पिता का रोल अदा कर रहे अनिल कपूर के बीच का बॉन्ड दिखाया गया है। रणबीर कपूर खूंखार लुक में दिखाई दिए।

ट्रेलर में रणबीर कई सारे एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई दिए। ट्रेलर शुरुआत से लेकर अंत तक काफी इम्प्रेसिव है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म दमदार होने वाली है। साथ ही कमर्शियल एलिमेंट दर्शकों का काफी मनोरंजन करेगा।

दिलचस्प है बाप-बेटे का रिश्ता

ट्रेलर में बाप-बेटे के रिश्तें को काफी दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है। तो वहीं रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री को भी दिखाया गया है। ट्रेलर के आखिरी में बॉबी देओल की एंट्री को दिखाया गया। उनका किरदार ध्यान खींचने वाला है। बताया जा रहा है की फिल्म में बॉबी गूगें का रोल अदा कर रहे है।

‘Animal’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट

बीते दिन ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर फिल्म को मिले सर्टिफिकेट के बारे में बताया। फिल्म को सीबीएफसी द्वारा ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके अलावा फिल्म का रन टाइम भी डायरेक्टर ने रिवील किया। फिल्म 3 घंटे 23 मिनट 21 सेकंड लम्बी है।

Animal में ये कलाकार आएंगे नजर

फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी आदि कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Back to top button