Animal Release Date: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म की मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट को के बार एक्सटेंड कर दिया है।
ऐसे में इस फिल्म के लिए उत्साहित फैंस के लिए एक ख़ुशी की खबर सामने आई है। आज पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।
‘एनिमल’ की रिलीज डेट का खुलासा
फिल्म के मेकर्स ने आज नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म के टीज़र की डेट की घोषणा कर दी है। 28 सितंबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म का निर्देशन संदी रेड्डी वांगा द्वारा किया गया है। फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेल्गू, मलयालम और कन्नड़ में रलीजसे किया जाएगा। इस फिल्म में रणबीर का किरदार उनकी बाकी फिल्मों से काफी अलग होने वाला है।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में राणवबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल एहम भूमिका निभाते हुए नार आएंगे। इस फिल्म में पहली बार रश्मिका और रणबीर की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दें पर देखने को मिलेगी। ऐसे में फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।
रणबीर का खूंखार लुक
हाल ही में फिल्म का प्री टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसमें रणबीर बड़े ही खूंखार अंदाज़ में नज़र आए। फिल्म में अभिनेता के लुक को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। प्री-टीज़र में रणबीर अपने आस पास एक गुठ को कुल्हाड़ी से मारते हुए दिखाई दे रहे है। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।