Entertainment

Animal Collection Day 4: Ranbir Kapoor की फिल्म का जलवा, जानें चौथे दिन के Early Estimate

Animal Box Office Collection Day 4: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है।

इस फिल्म के थिएटर्स में सभी शोज हाउसफुल है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म के चौथे दिन के अर्ली एस्टीमेट आ चुके है। तो चलिए जानते है की फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है।

एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम

एक्शन पैक्ड फिल्म एनिमल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने शुरुआत 63.80 करोड़ की ओपनिंग के साथ की थी। जिसके बाद दुसरे दिन फिल्म की कामी में बढ़ोतरी देखने को मिली।

फिल्म ने 66.27 करोड़ का बिज़नेस किया। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल आया है। फिल्म ने संडे को 71.40 करोड़ की कमाई की। ऐसे में चौथे दिन यानी मंडे को फलम कितनी कमाई करेगी उसके अर्ली एस्टीमेट आ गए है।

एनिमल’ की चौथे दिन कितनी रहेगी कमाई?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 11 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। अभी तक ‘एनिमल’ ने चौथे दिन में 8.83 करोड़ की कमाई कर ली है। ये केवल शुरआती आकड़ें है। रात तक फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी आएंगी। ऐसे में फिल्म अपने चौथे दिन 35 करोड़ का बिज़नेस कर सकती है।

बॉबी देओल की परफॉरमेंस की हो रही तारीफ

‘एनिमल’ फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल की परफॉरमेंस लोगों को काफी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म में उनके कम स्क्रीन टाइम को लेकर काफी नाराज़ है।

Back to top button