Big NewsNainital

रामनगर ब्रेकिंग : 24 घंटे में हत्या का खुलासा, मां ने दोस्त के हाथ भिजवाए थे बेटे के लिए रुपये, आरोपी ने कर दिए थे खर्च

Hatya ka khulasa

रामनगर के ग्राम पुछड़ी में बीते दिवस जसोद सिंह नेगी हत्याकांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार जसोद सिंह नेगी बीते कुछ समय से बेरोजगार था जिस कारण उसके सामने अपने बच्चों का भरण पोषण करने की समस्या आन खडी हुई थी जिसको लेकर जसोद ने अपने घर खर्च के लिए पहाड़ से अपनी मां से कुछ पैसे भेजने की मांग की थी जिसके उपरांत मृतक की माँ के द्वारा पास ही के गांव में रहने वाले सूरज सिंह बिष्ट उर्फ दानु के हाथ ₹6000 अपने बेटे जसोद के लिए भेजें थे जिसको लेकर दानु जसोदा के नवनिर्मित निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा, जहां मृतक जसोद द्वारा दानु से अपने रुपए मांगे गए तो वह रुपए देने में आनाकानी करने लगा जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई हो गई।

इस दौरान सूरज उर्फ दानु ने वहीं पड़ी लकड़ी की फंटी जसोद के सिर पर दे मारी जिससे जसोद लहू लोहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्यारोपी सूरज सिंह बिष्ट उर्फ दानु को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी की फंटी को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम में रामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम, वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, एसआई हरेंद्र नेगी, एसआई अनिल आर्य शामिल रहे।

Back to top button