Nainital

रामनगर- देर रात वन विभाग की छापेमारी, खनन माफियाओं की सिट्टी-पिट्टी गुल

रामनगर : हल्द्वानी और रामनगर समेत कई जगहों पर अवैध खनन जारी है। कुछ कर्मचारियों अधिकारियों की मिली भगत के कारण राज्य को भारी नुकसान हो रहा है। लेकिन वन विभाग की खनन माफियाओं पर कार्रवाई जारी है।

जी हां बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने देर रात्रि छ: टीमों के साथ छापेमारी करते हुए बन्नाखेड़ा क्षेत्र से गऊघाट में अवैध खनन में दो वाहन, गुलजारपुर जुड़का क्षेत्र में दो वाहन (डम्पर) पकड़े। वन विभाग की टीम की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया।

वन विभाग की टीम ने राघव स्टोन क्रेशर में रात्रि एक बजे कोसी नदी से बैल गाडियों से हो रहे खनन के कारोबार का पर्दाफाश किया औऱ अवैध उपखनिज भी जब्त किया। वन विभाग ने सभी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की। टीम में डीएफओ बलवंत शाही, एसडीओ रामनगर,रेंजर बैलपड़ाव, रेंजर रामनगर,वन सुरक्षा बल एवं फील्ड स्टाफ सम्मिलित थे।जब्त वाहनों को बन्नाखेड़ा वन परिसर एवं हल्दुवा परिसर में खड़ा कर दिया है ।

Back to top button