Dehradunhighlight

रमेश भट्ट ने फेसबुक पेज रिकवर होने पर कुछ यूं लिखा..

Breaking uttarakhand news

देहरादून : बीते 17 अगस्त को मुख्यमंत्री रमेश भट्ट का फेसबुक पेज हैक हो गया था। तब से ही रमेश भट्ट लगातार फेसबुक पेज रिकवर करने का प्रयास कर रहे थे। पेज रिकवर होने के बाद रमेश भट्ट ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि भगवार श्री कृष्ण ने संपूर्ण गीता का सार कुछ इस तरह बताया है। जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है और जो होगा वो भी अच्छा होगा। इसलिए निष्काम कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो।

उन्होंने लिखा कि 17 अगस्त को मेरा फेसबुक पेज हैक हो गया था। लेकिन, मेरा भगान श्री कृष्ण की उक्त बातों पर पूरा विश्वास रहा है। मुझे कुछ पीड़ा जरूर हुई, लेकिन मुझे विश्वास था कि सब ठीक होगा। पेज पर पोस्ट की गई जनउपयोगी महत्वपूर्ण बातें जरूर गई, लेकिन पेज रिकवर हो गया। आप सभी का प्यार और स्नेह मेरे साथ था। ईश्वर ने कुछ अच्छा करने के लिए ही शायद ऐसा किया हो। मैं सभी मित्रों, शुभचिंतकों और फॉलोअर्स का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं।

आमतौर पर फेसबुक पेज रिकवर होना मुश्किल होता है, लेकिन ईश्वर की कृपा से कुछ दिन पहले ही मेरा पेज वेरिफाइड हुआ था। शायद इस वजह से भी फेसबुक ने पेज रिकवर करने में तत्परता दिखाई। आप सभी मेरे पेज को इस लिंक–पर जाकर फॉलो कर सकते हैं।

Back to top button