साउथ के अभिनेता राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्कंदा’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।
रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर
राम पोथिनेनी (Ram Pothineni) की फिल्म ‘स्कंदा’ (Skanda) का आज हिंदी ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में भर भर के एक्शन है। दो मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत राम के डायलॉग से होती है। जिसके बाद राम और फिल्म की हीरोइन के बीच नोक-झोंक दिखाई देती है।
फिल्म में है भरपूर एक्शन
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद रोंगटे खड़े होना तय है। राम पोथिनेनी का एक्शन ट्रेलर में होश उड़ाने वाला है। फिल्म के डायलॉग भी धमाकेदार है। फिल्म में एक्शन के साथ फॅमिली लव भी दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कब रिलीज होगी स्कंदा?
पैन इंडिया फिल्म ‘स्कंदा’ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म दुनियाभर में 15 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में राम पोथिनेनी और श्री लीला एहम किरदार निभा रहे है। इस फिल्म को बोयापति श्रीनु प्रड्यूस कर रहे है।