National

तमिलनाडु में राम भक्तों को धमकाया जा रहा, ये नफरत क्यों? निर्मला सीतारमण का ट्वीट वायरल

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। अयोध्या समेत पूरे देश में तैयारी चल रही है। इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होनें राम मंदिर को लेकर तमिलनाडु सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है।

निर्मला सीतारमण ने एक्स पर लिखा

निर्मला सीतारमण ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया कि तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव टेलीकास्ट को बैन कर दिया है। उन्होनें आगे लिखा कि तमिलनाडु में श्री राम के 200 से ज्यादा मंदिर है। “एचआर एंड सीई प्रबंधित मंदिरों में श्री राम के नाम पर किसी भी पूजा/भजन/प्रसादम/अन्नदानम की अनुमति नहीं है। पुलिस निजी तौर पर आयोजित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होनें ऐसा कुछ किया तो वे पंडालों को तोड़ देंगे। मैं DMK राज्य सरकार के इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं।

इससे आगे निर्मला सीतारमण ने लिखा कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने वाला और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है। लोगों को भोजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बांटने, खुशी मनाने से रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है, जबकि वह सब माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi को #Ayodhya में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं। केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है। यह I.N.D.I गठबंधन के प्रमुख साथी #DMK का हिंदू विरोधी कदम है।

Back to top button