Entertainment

शादी के बाद Rakul Preet Singh ने ससुराल वालों का किया मुंह मीठा, ये व्यंजन खिलाया बनाकर

21 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह(Rakul Preet Singh) और प्रड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधें। ऐसे में गोवा में दोनों की शादी में कई जाने माने बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए। शादी के बाद रकुल अपने ससुराल चली गई है। ऐसे में शादी की कुछ रस्में है जो अभी बाकी है। शनिवार को रकुल ने ससुराल में पहली रसोई बनाई। जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Rakul Preet Singh ने ये व्यंजन खिलाया बनाकर

रकुल प्रीत सिंह ने ससुराल पहुंचकर अपनी पहली रसोई बनाई है। पंजाबी में इस रस्म को ‘चौका चारधाना’ कहते है। ऐसे में रकुल ने इस रस्म में हलवा बनाकर ससुराल वालों का मुंह मीठा कराया। ऐसे में इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें हलवे की कटोरी नज़र आ रही है। इस फोटो के साथ रकुल ने लिखा ‘चौका चारधाना’।

RAKUL PREET SINGH POST

क्या होता है ‘चौका चारधाना’?

बता दें की ‘चौका चारधाना’ एक रस्म है जिसमें नई-नवेली दुल्हन ससुराल में पहली बार कुछ मीठा व्यंजन बनती है। ऐसे में रकुल ने भी इस रस्म को पूरा किया और हलवा बनाया। चांदी की कटोरी में उन्होंने हलवा रखा। बता दें की रकुल और जक्की लबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

दो रीति-रिवाजों के साथ की शादी

रकुल और जक्की चार साल डेट करने के बाद साल 2021 में उन्होंने अपने रिश्तें को ऑफिशियल किया। जिसके बाद फाइनली उन्होंने 21 फरवरी को शादी कर ली। कपल ने दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की।

Rakul-Jackky Wedding PHOTOS

उन्होंने सिख विवाह यानी आनंद कारज करने के बाद सिंधी रीति-रिवाज के साथ शादी की। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। शादी के बाद मुंबई में दुल्हन का बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत हुआ।

Back to top button