
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी करने जा रही है। कपल के शादी के फंक्शन शुरू हो गए है। गोवा में दोनों ‘बीच स्टाइल’ वेडिंग करने जा रहे है। ऐसे में कपल गोवा पहुंच गया है। पैपराजी द्वारा दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था ।
रकुल और जैकी पहुंचे गोवा
बता दें की काफी टाइम से रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी रिलेशन में है। लॉकडाउन के समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। ऐसे में कपल 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
रकुल और जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों गोवा पहुंचते नज़र आए। इस दौरान जहां दुल्हन ने ऑरेंज पेंट्स कोट के साथ पिंक बिकिनी ब्लाउज पहना हुआ था। तो वहीं दूल्हे राजा शर्ट और पैंट पहने नज़र आए।
ये सितारे शादी में होंगे शामिल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में बॉलीवुड के कुछ कलाकार नज़र आ सकते है। कपल की शादी में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के मौजूद होने की खबर सामने आ रही है।
शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ होगी लागू
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी के लिए ‘नो फोन पॉलिसी’ अपनाएंगे। मेहमानों को फोन सिक्योरिटी को देना होगा। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी अपनी शादी में ‘नो फोन पॉलिसी’ अपने थी। कपल अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे।